टाइपिंग - एक परिचय

यदि आप टाइपिंग सीखना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको टाइपिंग कुछ मुख्य बातों के बारे में जानना होगा।

  1. टाइपिंग दो दिन में सीखने की विषय नहीं हैं। आपको सीखने के लिये पर्याप्त समय देना होगा।
  2. टाइपिंग सीखते समय आप गति या स्पीड की तरफ न भागें, शुरू में आपको केवल अपनी एक्यूरेसी पर ध्यान देना होगा।
  3. टाइपिंग सीखते समय आपको अपने शरीर व गर्दन को सीधा रखना आवश्यक है जिससे कि आपको ज्यादा समय तक टाइपिंग करने पर दर्द मस्क्यूलर पेन न हो।
  4. हमने आपके लिये पहले से ही ऐसे लेसन व एक्सरसाइज बना दी हैं कि आप जल्द ही फर्राटेदार टाइपिंग सीख जायेंगे, इसलिये कोई भी पाठ या एक्सरसाइज छोड़ें नहीं।
  5. शुरू में उंगलियों व कलाई में दर्द सामान्य है किन्तु यह अत्यधिक है तो आप कलाईयों को ठीक प्रकार से नहीं रख रहे हैं। आपको अपनी कलाईयों को कीबोर्ड पर रखकर टाइप नहीं करना है।
  6. टाइपिंग करते समय आपकी कलाई कीबोर्ड के समानान्तर रखनी होती है जिससे कि नसों में खिचाव न हो।

अब हम बात कर लेते हैं कि आपको टच टाइपिंग को किस प्रकार उपयोग करना है।

  1. टच टाइपिंग एक सम्पूर्ण प्रोग्राम है जिससे कि आप न केवल टाइपिंग करना सीख पायेंगे अपितु आप अपनी टाइपिंग की स्पीड को एक नयी ऊचाई तक ले कर जा सकेंगे।
  2. इसके लिये आपको बस इतना करना है कि बांये हाथ के मेन्यू में दिये गये लेसन व एक्सर्साइज आदि को स्टेप बाई स्टेप करते चले जाना है।
  3. टाइपिंग से जुड़ी सभी जानकारी आपको पाठ के साथ ही उपलब्ध करा दी जायेगी।
  4. जैसे जैसे आप नये पढ़ाव को पार करते जायेंगे, आप नयी नयी कूंजियों का प्रयोग करने लगेंगे।
  5. नयी कूंजियां सीखने के साथ ही आप नये शब्द, कुछ कठिन शब्द सीखने के साथ ही स्पीड बिल्डिंग एक्सरसाइज भी करेंगे।

सबसे अच्छी बात यह है कि हमने टच टाइपिंग को मोबाइल पर उपयोग करने के लिये कम्पैटिबल बनाया है। यदि आप एक कम्प्यूटर नहीं खरीद पा रहे, तो आप किसी स्मार्ट फोन या टैबलेट पर भी आसानी से टचटाइपिंग के माध्यम से टाइपिंग सीख सकते हैं। इसके लिये आपको बस एक कीबोर्ड और एक ओटीजी केबल की आवश्यकता होगी। बस!

तो फिर देर किस बात की? आइये शुरू करते हैं।

शुरू करें
google ads